न्यूज जंक्शन 24, रामनगर । नैनीताल जिले में बाघ का हमला बढ़ता जा रहा है। बीते तीन दिनों से हर रोज कोई न कोई शख्स बाघ के हमले का शिकार बन रहा है। इनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक युवक घायल है। आज फिर कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया।
युवक कॉर्बेट नेशनल पार्क में वाचर है और बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहा था। यह हमला सुपर्दुली रेंज में हुआ। दो दिन पहले भी यहीं पर बाघ ने एक श्रमिक को मार डाला था। अब एक और हमले से लोग दहशत में हैं। घायल बाइक सवार को लहूलुहान हालत में संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे काशीपुर रेफर कर दिया गया।
कल फतेहपुर रेंज में वृद्धा पर हुआ था हमला
गुरुवार को फतेहपुर रेंज में बाघ ने महिला को मार डाला था। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया था। मामला बढ़ने पर सीओ और एसडीएम प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए पहुंचे। लेकिन लोग डीएफओ को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। इसके बाद देर रात शव को सड़क से उठाया गया। ग्रामीणों ने अफसरों से साफ कहा कि जल्द आदमखोर बाघ को नहीं मारा गया तो हाईवे जाम कर देंगे।



Subscribe Our Channel











