हल्द्वानी में छात्रा के अपहरण की कोशिश, पिता की तत्परता से टली बड़ी घटना

11
#teenager kidnapped after drinking intoxicating drink
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक 10वीं कक्षा की छात्रा के अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया। छात्रा जब रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने घर से निकली थी, तभी स्कूटी पर सवार एक युवक और उसके साथी ने बीच रास्ते में उसे जबरदस्ती स्कूटी में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन छात्रा के पिता ने समय रहते घटना का पता लगा कर युवकों का पीछा किया, जिससे आरोपी छात्रा को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गए।

छात्रा के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है और रोजाना आवास विकास क्षेत्र में कोचिंग जाती है। 30 अगस्त को जब वह ट्यूशन जा रही थी, तभी स्कूटी सवार युवक ने उसे रोक लिया और अपने साथी के साथ मिलकर जबरन उसे स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पिता ने आरोपी का पीछा किया। पीछा देख आरोपी छात्रा को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।

छात्रा ने बताया कि आरोपी पहले भी उसे परेशान करता रहा है। कुछ दिन पहले उसने छात्रा को जबरन ताबीज पहनाने की कोशिश की और धमकी दी कि अगर उसने ताबीज नहीं पहना या किसी को बताया तो वह और उसके परिवार को जान से मार देगा।

पिता ने आरोपी को समझाने की कोशिश की थी और उसके घर जाकर परिवार के सामने बात भी की, लेकिन युवक फिर से परेशान करना शुरू कर दिया।

 

छात्रा के पिता की शिकायत पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों की खोज जारी है और जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।