न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। शहर में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। घर वाले जिसे घर की लक्ष्मी मानकर चल रहे थे, उसी ने अपने परिजनों को कंगाल बना दिया। पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो सारा मामला ही खुलकर सामने आ गया।
पुलिस के मुताबिक निर्मल पैलेस पंजाब होटल तल्लीताल निवासी जोगेन्दर सिंह आनंद ने तहरीर दी कि उनके घर के लाकर से कीमती आभूषण और नगदी चोरी हो गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को वादी के भाई की बहू अरवीन कौर पर शक हुआ। जो कड़ी पूछताछ के बाद सही साबित हुआ। बहू के पास से घर में से ही चुराए गए 2 चेन सोने की, 8 अंगूठियां, 1 जोड़ी झुमके, 2 सिक्के, 2 गले के हार, 3 जोड़ी कान के टॉप्स, सभी सोने के, एक डायमंड हार, दो डायमंड ईयर रिंग बरामद कर ली गईं। पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया। बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि आरोपित महिला को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
घर वाले जिसे मान रहे थे घर की लक्ष्मी, उसी ने परिजनों को बना डाला कंगाल। कुछ ऐसे खेला खेल
Sorry, there was a YouTube error.