हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जारी विवाद लंबे समय से सुर्खियों में है। इस विवाद में लगभग 4365 घर और करीब 50,000 लोग शामिल हैं, जिनके घर कथित तौर पर रेलवे और सरकार की जमीन पर बने हैं।
इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 2 और 10 दिसंबर 2025 को होनी थी, लेकिन दोनों तारीखों पर सुनवाई को आगे बढ़ा दिया गया। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई 24 फरवरी 2026 को निर्धारित की है। यह तारीख पहले से तय 3 फरवरी 2026 से आगे बढ़ाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को अस्थायी रूप से सूचीबद्ध किया है, यानी यह अंतिम तारीख नहीं भी हो सकती और आगे बदल सकती है।
सुनवाई टलने का असर स्थानीय निवासियों, प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी देखा गया। पहले निर्धारित तारीखों के दौरान प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती थी।
बनभूलपुरा विवाद अब भी हल्द्वानी के लिए एक संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है, और अगली सुनवाई तक सबकी निगाहें कोर्ट पर टिकी रहेंगी।



Subscribe Our Channel











