Bank news-इन बैंकों में एफडी पर मिल रहा है ज्यादा ब्याज, उठाएं लाभ

223
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, दिल्ली। हाल ही में कई बैंकों ने फिक्स डिपाजिट यानी की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। कई निजी का बैंक एफडी पर 6.75 फीसद ब्याज दे रही हैं। अगर आप भी एफडी करना चाहते हैं तो जाने कौन समय ज्यादा ब्याज दे रहा है।

यस बैंक 6.50%
आरबीएल बैंक 6.50%
ड्यूश बैंक 6.25 %
केनरा बैंक 5.5%
एसबीआई 5.4%
बैंक ऑफ बड़ौदा 5.25%
बैंक ऑफ इंडिया 5.15%