देहरादून : सीबीएसई की तर्ज पर अब उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी रद हो गई हैं। उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने अधिकारियों संग बैठक कर यह फैसला लिया।
एक दिन पहले ही सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद करने का प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला हुआ था। तभी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा रद होने की संभावना बढ़ गई थी। अंततः उत्तराखंड बोर्ड ने अपने 1.22 लाख छात्र-छात्राओं के लिए 12वीं की परीक्षा रद कर दी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बैठक करके विस्तार से चर्चा की। उसके बाद शिक्षामंत्री पांडेय ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इस संबंध में बात की और उसके बाद आदेश जारी कर दिए।
Sorry, there was a YouTube error.