newsjunction24.com
हल्द्वानी (haldwani) : हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासनिक टीम पर उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले के मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार गंभीर बने हुए हैं। वह जहां उपद्रवियो के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं वहीं उन्होंने प्रदेश में आयोजित अलग-अलग कई कार्यक्रमों में इस बात पर चिंता जताई की शांत देवभूमि में इस तरह की अराजकता फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि कानून हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अराजकता फैलाने वालों पर अपना काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस सरकारी भूमि पर उपद्रवियों ने अवैध नवाज स्थल व मदरसा का निर्माण किया था, उस अतिक्रमण को तोड़कर वहां पर थाने का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों पत्रकारों पर सहानुभूति जताते हुए कहा कि उनको जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उपद्रवियों से कराई जाएगी। देखिए वीडियो…



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










