हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में बहुप्रतीक्षित योजनाओं रिंग रोड और आइएसबीटी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने दो दिवसीय नैनीताल जिले के दौरे के दूसरे दिन वह सड़क मार्ग से नैनीताल से हल्द्वानी के गौलपार पहुंचे और यहां से हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी की बहुप्रतीक्षित आईएसबीटी और रिंग रोड को लेकर सरकार गंभीर है। आईएसबीटी और रिंग रोड का निर्माण जल्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिंग रोड के लिए एनएचआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है। इसकी प्रगति रिपोर्ट जल्द धरातल पर दिखेगी।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।


Subscribe Our Channel











