पुलिस की बड़ी कार्रवाईः इंजेक्शन और स्मैक के साथ दबोचे चार तस्कर

8
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस को ड्रग्स फ्री अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है।  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से नशे के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की, जिसमें 02 महिलाएं और 02 पुरुष तस्कर गिरफ्तार हुए।

लालकुआं क्षेत्र में रोडवेज बस से स्मैक तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसओजी और पुलिस टीम ने 4 अप्रैल को सुभाष नगर बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुला को उत्तर प्रदेश रोडवेज बस (UP25FT-4177) से 200 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये इंजेक्शन रिहान और मुस्तफा नामक तस्करों से खरीदी थीं। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, कोतवाली हल्द्वानी पुलिस और एएनटीएफ टीम ने रामलीला ग्राउंड, मंगलपड़ाव में चेकिंग के दौरान 2 महिलाओं और 1 पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 6.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों में मोनिषा पत्नी मौ. इकरार (निवासी इन्द्रानगर), सरगम गंगवार पत्नी सन्नी गंगवार (निवासी वार्ड नं. 13, राजपुरा) और सन्नी गंगवार पुत्र केशव प्रसाद गंगवार (निवासी वार्ड नं. 13, राजपुरा) शामिल हैं।

गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता सोमेंद्र सिंह, कानि. दिलीप कुमार, कानि. आनंदपुरी, कानि. तरुण मेहता, कानि. संतोष बिष्ट (एसओजी), कानि. चन्दन बिष्ट (एसओजी), व.उ.नि. रोहताश सिंह सागर, उ.नि. कृपाल सिंह, कानि. मनमोहन सिंह (एएनटीएफ), कानि. राजेन्द्र जोशी (एएनटीएफ) और म.कानि. राजेश्वरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।