न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान जनता को आज बड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दाम घटा दिए हैं। हालांकि यह कटौती कमर्शियल गैस सिलेडर पर ही की गई है। घरेलू गैस सिलेडर में दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एक अगस्त को रेट घटने के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर 36 रुपये सस्ता मिलेगा। इसके तहत आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 2012.50 रुपये थी। इसके अलावा कोलकाता में यह 2095.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 रुपये व चेन्नई में 2141 रुपये में मिलेगा।
Sorry, there was a YouTube error.