देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ के रायपुर के गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली ढेर हो गए हैं, और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि मुठभेड़ अभी भी जारी है। इससे पहले, बीजापुर में सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं।
रविवार सुबह से लेकर मंगलवार सुबह तक रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है, और गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में एक हजार से अधिक सुरक्षाबलों ने 60 से अधिक नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है। यह मुठभेड़ मैनपुर थाने के इलाके में हो रही है। मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का एक जवान घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर लाया जा रहा है।
रविवार की मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर किए गए थे, जबकि एक जवान भी घायल हुआ था। अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सुरक्षाबलों ने एके 47, एसएलआर, आईएनएसएएस और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। इस समय सर्च ऑपरेशन जारी है। रायपुर जोन के आईजी अमरेश मिश्रा ने इस घटनाक्रम की जानकारी दी।