उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने बुधवार को सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं के चुनाव प्रभारियों की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन प्रभारियों की नियुक्ति की, जिससे चुनावी प्रक्रिया में पार्टी की सक्रियता और तैयारी को लेकर एक नया संकेत मिला है।
भा.ज.पा. के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि पार्टी ने नगर निगम देहरादून के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, ऋषिकेश के लिए दान सिंह रावत, हरिद्वार के लिए ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की के लिए रवि मोहन अग्रवाल, श्रीनगर के लिए रमेश गड़िया, कोटद्वार के लिए राकेश गिरी, पिथौरागढ़ के लिए गोविंद पिल्खवाल, अल्मोड़ा के लिए प्रदीप बिष्ट, हल्द्वानी के लिए मनोज पाल, काशीपुर के लिए तरुण बंसल और रुद्रपुर के लिए दीपक मेहरा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
इसके साथ ही भाजपा ने राज्य की सभी नगर पालिकाओं के लिए भी चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। मनवीर चौहान ने कहा कि पार्टी निकाय चुनावों के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
भा.ज.पा. का मानना है कि इस बार भी पार्टी भारी मतों से चुनाव जीतने में सफल होगी, और इसके लिए उन्होंने चुनावी तैयारियों को गति दी है।