रिश्वतकांड: एसएसपी ने कोतवाल को थाने से हटाया, मुख्यालय अटैच

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक बार फिर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली है। भ्रष्टाचार और जनहित से जुड़े मामले में एसएसपी अजय सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए पटेलनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान को पद से हटा दिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से एसएसपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रशासनिक आधार और जनहित में की गई है।

इससे पहले बुधवार को पटेलनगर थाने की आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद देवेश को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान को हटाकर एसएसपी कार्यालय से अटैच किया गया है।

एसएसपी ने दोहराया कि विभाग में भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।