रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने उपनिरीक्षकों के बाद अब आधा दर्जन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाल जीतो काम्बोज को पुलिस लाइन्स से प्रभारी एएसटीयू, जगदीश ढकरियाल को पुलिस लाइन्ससे प्रभारी डीसीआरबी, पुलिस कार्यालय रूद्रपुर, आशुतोष कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक जसपुर से प्रभारी निरीक्षक काशीपुर बनाया गया है।
जबकि कोतवाल मनोज रतूड़ी को कोतवचाली काशीपुर से निरीक्षक बाजपुर, मनोहर दसौनी को पुलिस लाइन्स रूद्रपुर से प्रभारी निरीक्षक खटीमा और हरेंद्र चैधरी को पुलिस लाइन्स रूद्रपुर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
Sorry, there was a YouTube error.