मुख्यमंत्री ने किया मलखंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन, बॉक्सिंग छात्रावास की घोषणा

26
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत खटीमा के चकरपुर स्थित वन चेतना केन्द्र, स्पोर्ट्स स्टेडियम में मलखंब प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने चकरपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रावास बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन से न केवल प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेल भूमि के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। स्टेडियम को 16 करोड़ रुपये से आधुनिक खेल सुविधाओं से लैस किया गया है, जो प्रदेश के युवाओं को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करेगा।

इस बार के राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अब तक 19 स्वर्ण पदक सहित कुल 81 पदक जीते हैं। मुख्यमंत्री ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल विजेता कपिल पोखरिया, वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक विजेता विवेक पांडे, फुटबॉल में रजत पदक विजेता अजय बिष्ट, और अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान मिलने की बात भी कही और बताया कि 2036 के ओलंपिक के लिए कबड्डी, खो-खो, और योग जैसे खेलों को शामिल करने के प्रयास हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मलखंब शारीरिक और मानसिक दक्षता का बेहतरीन मिश्रण है और यह हमारी प्राचीन विरासत है, जिसे हमें संरक्षित करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने का वादा किया और विश्वास जताया कि आने वाले समय में कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।