कल नैनीताल आ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 100 करोड़ की विकास योजनाओं का देंगे तोहफा

475
खबर शेयर करें -

नैनीताल। सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर आठ सितंबर को नैनीताल आ रहे हैं। इस दौरे पर वह करीब 100 करोड़ की लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पर्यटन की दृष्टि से नैनीताल में विकसित किए जा रहे कुमाऊंनी परिवेश के कार्यों का भी सीएम निरीक्षण करेंगे। सीएम के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि सीएम पंत पार्क क्षेत्र जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वह पहली बार नैनीताल भ्रमण पर आ रहे हैं। इस दौरान वह जिले भर में 100 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 11 बजे नैनीताल के पंत पार्क पहुंचेंगे, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद नैनीताल क्लब ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और शाम को जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।