मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि का लिया जायजा, जिलाधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

7
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्रदेश में जारी अतिवृष्टि की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर जनपदों में बारिश की स्थिति, सड़कों की स्थिति, चारधाम व कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं सहित विद्युत, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मानसून के दौरान 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने और बारिश के पूर्वानुमान का त्वरित अपडेट आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद, तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक आपदा प्रबंधन तंत्र को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

धामी ने विशेष तौर पर वर्षा से प्रभावित सड़कों को शीघ्र सुचारु करने, भू-स्खलन की संवेदनशील जगहों पर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने और जनजीवन प्रभावित न हो, इसके लिए त्वरित रिस्पांस टाइम सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जनपदों में खाद्यान्न, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के वैकल्पिक मार्ग भी सुनिश्चित किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या रोकने और पुलों के सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही नदियों के जल स्तर की लगातार निगरानी रखने तथा चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मौसम अपडेट उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रभावित होने पर श्रद्धालुओं को ठहराव स्थलों पर भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनन्द स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी तथा सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।