उत्तराखंड सरकार ने दीपावली से पहले राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों, स्थानीय निकायों एवं उनके अधीन कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
इस फैसले से हजारों कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें त्योहार से पहले आर्थिक संबल मिलेगा। महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब इन कर्मियों का कुल डीए बढ़कर केंद्र सरकार के समान स्तर पर पहुंच जाएगा।
सरकारी आदेश के अनुसार, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता वर्तमान वेतनमान पर देय होगा और इसका लाभ दीपावली से पहले मिलने की उम्मीद है। सरकार ने यह निर्णय कर्मचारियों और पेंशनर्स की लगातार उठ रही मांगों और बढ़ती महंगाई को देखते हुए लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फैसले को राज्य के कर्मियों के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच का प्रतीक बताया और कहा कि कर्मचारियों की भलाई के लिए सरकार हमेशा तत्पर है।



Subscribe Our Channel










