उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, CM धामी का बड़ा बयान

273
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन24, खटीमा। स्कूल में हिज़ाब पहनने को लेकर कर्नाटक में उपजे विवाद की छाया अब उत्तराखंड भी पहुच गई है। इसे लेकर आज खटीमा में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर शपथ ग्रहण करते ही ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू करेगी। इसे लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी।

खटीमा में समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि सरकार सत्ता में आने पर शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्ध जनों व अन्य स्टेकहोल्डरों की एक कमेटी गठित करेगी। यह कमेटी उत्तराखंड राज्य के लोगों के लिए यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। इस यूनिफार्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, जमीन-जायदाद और उत्तराधिकार जैसे विषयों पर लागू होगा। यह सभी धर्मों के लोगों पर समान रूप से लागू होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यूनिफार्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा और संविधान की भावनाओं को मूर्त रूप देगा। यह भारतीय संविधान के आर्टिकल 44 की दिशा में भी प्रभावी कदम होगा। यह देश के सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता की परिकल्पना को भी साकार करता है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी समय-समय पर इसे लागू करने पर जोर दिया। साथ ही जल्द सही कदम न उठाने पर भी नाराजगी व्यक्त की है।