कांग्रेस ने सूची बदली : पूर्व सीएम हरीश रावत अब लालकुआं से उतरेंगे, हरक की हनक खत्म। यह टिकट भी बदले…

476
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, हल्द्वानी। बीजेपी को दूसरी लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस ने कुछ सीटों पर अपने प्रतयाशी बदल दिए है इन सीटों को लेकर बीते कुछ दिनों में खूब हंगामा भी हुआ, जिसके कारण  कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने दबाव में आकर इन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए है।

 नई सूची के अनुसार उसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व विधायक रणजीत रावत सल्ट से ,कालाढूंगी से महेश शर्मा और पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार होंगे।

इससे पहले हरीश रावत को रामनगर से टिकट दिया गया था। वहीं महेंद्र पाल को कालाढूंगी, लालकुआं से संध्या डालाकोटी को टिकट मिला था, जिसे आज बदल दिया गया।

खास बात यह है कि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत की हनक खत्म कर दी है। अभी तक चर्चा थी कि वह इस सूची में प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। लेकिन पार्टी ने सिर्फ उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसांई को टिकट देकर उनकी इच्छा का सम्मान कर दिया। मगर हरक को महत्व नहीं दिया।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।