देहरादून। विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दल अब सत्ता पाने के लिए चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में कांग्रेस के अंदर सीएम पद के चेहरे को लेकर छिड़ी जंग थमती नहीं दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जहां चेहरा घोषित करने की लगातार मांग कर रहे हैं वही पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को फिर यह बयान देकर हरीश रावत को झटका दे दिया कि पार्टी चुनाव में किसी को भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करेगी। पूरी पार्टी एकजुट होकर पहले भाजपा को हराने का काम करेगी। उसके बाद जीत कर आने वाले सभी विधायक सर्वसम्मति से अपना नेता चुनेंगे। उन्होंने उन कार्यकर्ताओं से भी सख्त हिदायत दी कि सीएम चेहरे को लेकर की जा रही अलग-अलग बयानबाजी तत्काल बंद कर दें वरना पार्टी अनुशासन तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड में इस समय माहौल कांग्रेस के पक्ष में है, भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्य न कराने से जनता ही नहीं खुद भाजपा के जनप्रतिनिधि भी असंतुष्ट हैं। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश को कांग्रेश के पक्ष में मतदान कराने में बदलें।
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव शुक्रवार को एनएसयूआई के मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में भाग लेने आए थे तत्पश्चात उन्होंने यह बात पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही।