न्यूज़ जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सरकार ने कोरोना की पाबंदियों को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है, वहीं कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद रखने को कहा गया है।
मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। हर रोज बढ़ोत्तरी के साथ केस निकल रहे हैं। ऐसे में 22 जनवरी तक पूर्व में निर्धारित पाबंदियों को बढ़ाया गया है। सरकार ने तय किया है कि बिना मास्क बाजार में निकलना प्रतिबंधित रहेगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। सामाजिक दूरी का पालन हर हाल के सुनिश्चित किया जाए। चुनाव को देखते हुए रैली और रोड शो पर पाबंदियां बढ़ा दी गई है।
शिक्षा सचिव ने कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।