वन कर्मचारियों पर फायर झोंकने वाला अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

31
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस और बदमाश के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। यह अपराधी दो महीने पहले पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में वनकर्मियों पर फायरिंग करने के मामले में फरार था। पुलिस ने बाइक से भागने की कोशिश कर रहे आरोपी संगत उर्फ संगी को घेरकर गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

बता दें कि 6 सितंबर को पीपलपड़ाव रेंज में सागौन के पेड़ काट रहे तस्करों के साथ वनकर्मियों की मुठभेड़ हुई थी। तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में रेंजर रूप नारायण गौतम सहित चार वनकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और अब तक इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गुरुवार को गदरपुर पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी संगत उर्फ संगी को गिरफ्तार किया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने गदरपुर क्षेत्र में संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी गदरपुर ले जाया गया और उसके बाद उसे हायर सेंटर भेजा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, और उसकी गिरफ्तारी के साथ इस मामले में कार्रवाई की गति तेज हो गई है।