युवक का नदी में मिला शव, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

133
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नदी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव को नदी से निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार रविवार को रुद्रप्रयाग जिले की कोतवाली सोनप्रयाग ने SDRF टीम को सूचना दी कि सोनप्रयाग पार्किंग के पास नदी किनारे एक शव पड़ा हुआ है, जिसे निकालने के लिए तत्काल एसडीआरएफ की आवश्यकता है।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम के अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और सोनप्रयाग पार्किंग के पास से एक अज्ञात नेपाली मूल के पुरुष का शव बरामद किया। शव को पहचान के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।