उत्तराखंड में सरकारी ठेकों में शराब की ओवर रेटिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में राजधानी दून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून जनपद में शराब दुकानों पर ओवररेटिंग के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है।
हाल ही में एक उपभोक्ता ने शिकायत की कि पटेल नगर के अंग्रेजी शराब के ठेके पर उसे 170 रुपए का पव्वा 180 रुपए में बेचा गया।
इस गंभीर मामले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को आदेश दिए गए कि तत्काल कार्रवाई की जाए। परिणामस्वरूप, आबकारी टीम ने उक्त अनुज्ञापी पर 50,000 रुपए का अर्थदंड लगाया।
यह कदम दिखाता है कि प्रशासन ओवररेटिंग के खिलाफ कोई भी ढील बर्दाश्त नहीं करेगा और उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
Sorry, there was a YouTube error.