शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीर हुए शिक्षामंत्री, अफसरों को दे डाले यह निर्देश। जानिए हुई कार्रवाई

225
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने नैनीताल जिले में शिक्षकों की समस्याओं पर शिक्षामंत्री का ध्यान दिलाया तो वह गंभीर ही गए। उन्होंने 25 अक्टूबर को अधिकारियों की बैठक ले तत्काल उनके समाधान के निर्देश दिए हैं। संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय को अवगत कराया था कि नैनीताल जिले के शिक्षकों की पदोन्नति, वेतन विसंगति, स्थायीकरण, उपार्जित अवकाश व लंवित प्रकरणों का समाधान नहीं हुआ है। जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है। इस पर शिक्षामंत्री ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुपालन में अपर निदेशक शिक्षा बीएस रावत ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है, जिसमें ऐसे लंवित मामलों को तत्काल निपटाने को कहा है। शिक्षकों ने शिक्षामंत्री का आभार जताया है।