उत्तराखंड के कुमाऊं में बड़ा हादसा हुआ है। ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में सरिया बनाने वाली उत्तरांचल इस्पात कंपनी में विस्फोट की खबर है।
इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घायलों को काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि पिघलते लोहे में पानी के कण जाने से विस्फोट हुआ। बहरहाल घटना के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel









