उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। कोटद्वार के सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतपुली मल्ली में एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे पोकलैंड मशीन के चालक ने मशीन के अगले हिस्से से युवक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमन देवरानी (निवासी डाडामंडी) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सुमन बीती रात गांव में आयोजित एक विवाह समारोह से लौट रहा था। वह सतपुली में फोटोग्राफर का कार्य करता था। रास्ते में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोप है कि पोकलैंड मशीन चालक ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से सुमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद मृतक का पंचायतनामा नहीं भरा गया, जिससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कोटद्वार स्थित बेस चिकित्सालय के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और हत्यारोपी को तत्काल उनके सामने लाने की मांग की।
कोटद्वार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और जाम हटवाया। वहीं, खबर लिखे जाने तक सतपुली थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। पंचायतनामा भरने की जिम्मेदारी सतपुली थाना पुलिस को दी गई है।
पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पंचायतनामा की प्रक्रिया के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Subscribe Our Channel











