हल्द्वानी में कपड़े के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

65
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव क्षेत्र के अंबिका बिहार कॉलोनी में स्थित कपड़े के गोदाम में मंगलवार को अचानक आग लग गई। इससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

आग ‌इतनी विकराल थी कि इसने तीन मंजिला भवन को चपेट में ले लिया। पुलिस और दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन लाखों रुपये का नुकसान जरूर हो गया है।

नैनीताल रोड के अंबिका विहार कॉलोनी के पास हेमंत शाह नाम के व्यापारी है जिनका रेडीमेड कपड़े का काम है और यही घर पर उन्होंने गोदाम भी बना रखा है। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की तकनीकी रिपोर्ट देगी।