हल्द्वानी में बीती रात भीषण अग्निकांड हो गया। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बीती रात एक रेस्टोरेंट में अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान स्वाहा हो चुका था।
रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि आग की वजह पास में लगे बिजली के पोल से हुई तेज स्पार्किंग थी। उनका कहना है कि क्षेत्र में लटके ढीले तारों और खराब कनेक्शन को लेकर कई बार बिजली विभाग को शिकायत की गई थी, मगर विभाग ने अनदेखी की। उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो आज उनका रेस्टोरेंट सलामत होता।
इस आगजनी में रेस्टोरेंट का ऊपरी हिस्सा, रेफ्रिजरेटर, फर्नीचर, किचन उपकरण और जरूरी कागजात पूरी तरह से जल गए। आग इतनी विकराल थी कि वह आसपास की दुकानों तक फैल सकती थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
फायर अधिकारी मिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर टेंडर तुरंत मौके के लिए रवाना किए गए। टीम ने वहां पहुंचकर आग को फैलने से रोका और आसपास की दुकानों को सुरक्षित किया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
फिलहाल पुलिस और फायर विभाग घटना की जांच में जुटे हैं, जबकि स्थानीय लोगों में विभागीय लापरवाही को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।



Subscribe Our Channel










