उत्तराखंड में जमीनी विवाद में फायरिंग, मजदूर की मौत; आरोपी गिरफ्तार

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फाजलपुर महरौला में जमीनी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे घटना में इस्तेमाल 315 बोर का लाइसेंसी हथियार भी बरामद किया है।

मृतक की पहचान कार्तिक पोतदार (पुत्र मानिक पोतदार) निवासी विरंची, थाना मानपुर, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विवाद प्रीत विहार फाजलपुर महरौला निवासी कश्मीर सिंह और बगवाड़ा निवासी सिमरनजीत सिंह के बीच जमीन को लेकर चल रहा था, जो न्यायालय में विचाराधीन है।

घटना के दिन सिमरनजीत सिंह तीनपानी स्थित लेबर अड्डे से 21 मजदूरों को ट्रैक्टर-ट्राली से खेत में पिल्लर लगाने के लिए लेकर आया। जब मटर के खेत को जोतने का काम शुरू हुआ, तो पास में रहने वाले कश्मीर सिंह ने इसका विरोध किया। विरोध के बावजूद खेत जोतने की कोशिश जारी रही, जिससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और फायरिंग शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे तक चली फायरिंग के दौरान कई राउंड चलाए गए।

सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने उप निरीक्षक की तहरीर पर दो मुकदमे दर्ज किए, जिसमें हत्या के प्रयास का एक नामजद आरोपी और 10-12 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिमरनदीप सिंह (पुत्र स्वर्गीय सुखविंदर सिंह), निवासी मजार के सामने, बगवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना अभी जारी है।