उत्तराखंड में सर्दी के मौसम में भी जंगलों में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कुमाऊं मंडल के दो जिलों—नैनीताल और अल्मोड़ा—में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने की घटनाओं ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।
नैनीताल जनपद मुख्यालय के फांसी गधेरे एवं अयारपाटा क्षेत्र में बांज के जंगल में भीषण आग लगने की सूचना जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को मिली। जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा। फायर ब्रिगेड ने तत्परता से आग पर काबू पाया और बड़े नुकसान को टाल दिया। स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने फायर ब्रिगेड और जिलाधिकारी की तुरंत कार्रवाई की सराहना की।
देर रात अल्मोड़ा वन प्रभाग के अंतर्गत सल्ट विधानसभा क्षेत्र के गोदी गांव के जंगल में भीषण आग लग गई। मछोड़ और टोटाम गांव के बीच लगी आग इतनी भयानक थी कि भतरौंजखान–रामनगर मार्ग से भी आग की लपटें और धुआं साफ दिखाई दे रहा था। सर्दियों में आमतौर पर जंगल में नमी होने के बावजूद आग तेजी से फैल गई, जिससे वन संपदा को गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा था।
स्थानीय ग्रामीणों ने आग की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने रात और दुर्गम पहाड़ी इलाके में कड़ी मशक्कत के बाद घंटों की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। विभाग ने बताया कि समय पर मिली सूचना और तत्पर कार्रवाई के कारण बड़े नुकसान को टाला जा सका।



Subscribe Our Channel











