हाथियों के हमले में घायल श्रमिकों से मिले पूर्व मंत्री दुर्गापाल एवं खनवाल, यह मामला आया सामने

191
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं।

विगत बुधवार की रात्रि बिन्दुखत्ता रावत नगर के पास में हाथियों के द्वारा गौला मजदूरों पर हमला किए जाने व मारे जाने से स्थानीय निवासियों व मजदूरों में संबंधित विभाग के प्रति काफी आक्रोष है। वही मोके पर पहुचे पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द्र खनवाल ने घायल गोला श्रमिकों का हालचाल जाना तथा वहां उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों से मुवावजा व भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की वार्ता की।

बताते चलें कि विगत बुधवार की रात्रि रावत नगर के पास जंगली हाथियों ने गोला श्रमिकों की झोपड़ियों पर किए गए हमले के दौरान एक गोला श्रमिक की मौके पर मौत हो गई थी तथा पांच गोला श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गए थे।वन विभाग द्वारा गोला श्रमिकों की सुरक्षा के लिए इंतजाम न किए जाने पर आक्रोशित श्रमिको एव ग्रामीणों ने काफी हंगामा भी किया था। गुरुवार को मौके पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल एवं पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र खनवाल ने हाथियों के हमले से एक गोला श्रमिक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से मृतक एवं घायलों को मुआवजा देने तथा गोला श्रमिकों एवं ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वार्ता की इस दौरान मौके पर मौजूद होने वन विभाग के अधिकारियों ने अतिशीघ्र हाथियों से सुरक्षा के लिए फेसिंग कराए जाने का आश्वासन दिया तथा मृतक को उचित मुआवजा देने तथा घायलों का इलाज कराए जाने का आश्वासन दिया।