पूर्व विधायक ने माइक छीन लिया, सांड और हंगामे के बीच लोगों की समस्याएं हुईं हल

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद प्रशासन द्वारा किच्छा तहसील के शांतिपुरी में आयोजित किए गए “जन जन की सरकार, जन जन के द्वार” कार्यक्रम में हंगामा देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत की।

हंगामा चल ही रहा था कि तभी एक आवारा गौवंशीय पशु शिविर में घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। काफी देर तक सांड पंडाल के अंदर दौड़ता रहा, फिर किसी तरह उसे बाहर निकाला गया और कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी रखा गया। इस दौरान कुल 2038 लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।

प्रदेशभर में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाना है। उधम सिंह नगर के शांतिपुरी शिविर में जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग रखी। इस बीच किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने एक स्थानीय व्यक्ति से माइक छीन लिया, जिससे शिविर में हंगामा और बढ़ गया।

स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया कि क्षेत्र में आवारा पशु लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और सड़कों पर लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बने हुए हैं। प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।