उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके परिवार पर विवादित घटनाओं के आरोप लगते रहे हैं, और इस बार मामला उनके बेटे दिव्य प्रताप सिंह से जुड़ा है। आरोप है कि दिव्य प्रताप और उनके गनर ने देहरादून में उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना राजपुर में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित आर यशोवर्धन, पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे और ओल्ड मसूरी रोड निवासी, ने बताया कि 14 नवंबर को वह दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। इस दौरान पैसिफिक मॉल के पास पीछे से आ रही दो कारें उन्हें ओवरटेक करने लगीं। जगह कम होने के कारण वह कारों को साइड नहीं कर सके। इसके बाद मसूरी डायवर्जन पर एक सफेद लैंड क्रूजर और बोलेरो उनके वाहन को टक्कर मार दी।
लैंड क्रूजर से उतरने वाले व्यक्ति और उनके साथ उत्तराखंड पुलिस का गनर उनके पास आए। आरोप है कि गाड़ी में और लोग भी मौजूद थे। कुछ युवकों ने यशोवर्धन और उनके चालक को गाड़ी से बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। गनर ने उन्हें सड़क पर गिराया और लात-घूंसे मारे। आरोप है कि एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान गनर ने पीड़ित की शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर भी लात मारी। सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार सवार व्यक्तियों की पहचान पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और उनके नगर कॉन्स्टेबल राजेश सिंह के रूप में हुई है। आरोपी पुलिसकर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए हरिद्वार एसएसपी को पत्राचार किया गया। इसके बाद हरिद्वार एसएसपी ने उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच जारी है।



Subscribe Our Channel











