पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

237
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन हो गया। वह 84 के थे। उनको पिछले दिनों कोरोना हो गया था। तभी से वह अस्पताल में भर्ती थे।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करीब एक महीने पहले संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत पाई गई थी। जिनके चलते उनको भर्ती कराना पड़ा था। काफी समय से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने उनके निधन को राजनीति के एक युग का अंत बताया है। प्रणव मुखर्जी कांगेस के वरिष्ठ नेता थे। वह केंद्र में वित्तमंत्री, विदेश मंत्री भी रहे।