चुनाव से पहले तोहफा- मुख्यमंत्री ने दी उपनल भवन के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति

106
fast track court
खबर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी घोषणा पर अमल करते हुए उपनल के कार्यालय भवन निर्माण हेतु निशुल्क भूमि आवंटित किये जाने की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपनल के 20 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपनल के कार्यालय भवन हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा अब इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल का देहरादून में व्यवस्थित भवन बनने से उनके स्तर पर सम्पादित होने वाले कार्यों एवं योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। इससे उपनल को अपनी योजनाओं को विस्तार देने के साथ युवाओं को प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करने में सुविधा होगी।