उत्तराखंड में अस्थाई पुलिया से नदी में गिरने से युवती की हुई मौत

37
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में एक दुखद घटना में एक युवती की अस्थाई पुलिया से नदी में गिरने से मौत हो गई। यह घटना रेनू देवराड़ी (18 वर्ष) की है, जो रुईसान की निवासी थीं।

रेनू अपने ननिहाल प्राणमति गांव में मामी के साथ जंगल में घास लेने गई थीं। सोमवार सुबह, जब वे प्राणमति नदी पर बने अस्थाई लकड़ी के बल्लियों की पुलिया से गुजर रही थीं, अचानक दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वे नदी में गिर गए। रेनू करीब 200 मीटर तक बह गई, जबकि उसकी मामी कुछ दूरी पर अटक गई।

रेनू को पत्थरों से चोटें आईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर संजय बडियारी ने बताया कि युवती को सीपीआर दिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिजनों का हाल बेहद खराब है, और पुलिस प्रशासन इस मामले में कार्रवाई कर रहा है।