शासन ने नियुक्त किए राज्य व जिला पुलिस ‌शिकायत प्राधिकरण सदस्य

183
खबर शेयर करें -

शासन ने चुनाव आचार संहिता से पहले राज्य व जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण में सदस्यों की तैनाती की है। इनमें पूर्व आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त किया है।

सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेशों के अनुसार राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण देहरादून में सेवानिवृत्त आईपीएस पुष्पक ज्योति, अजय जोशी और उच्च न्यायालय में वकालत मोहन चन्द्र तिवारी सदस्य होंगे।

जबकि जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण देहरादून में सेवानिवृत्त अपर सचिव सुमन वल्दिया, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुसुम रानी नैथानी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। इसी तरह जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण हल्द्वानी में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चन्द्र तिवारी को सदस्य बनाया गया है।