उत्तराखंड में निकायों के प्रशासकों को लेकर बड़ी अपडेट आई है। शासन ने राज्यपाल की स्वीकृति के बाद प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह तक बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि नगर निकायों का कार्यकाल पूरा होने के बाद दिसम्बर माह में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई थी। इनका कार्यकाल अब समाप्त हो रहा है। ऐसे में अब प्रदेश में शासन ने प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए राज्यपाल से पत्राचार किया। जिसे राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इसके तहत प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण नगर निकायों की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने में संभावित विलम्ब के दृष्टिगत प्रशासकों का कार्यकाल, 03 माह अथवा नगर निकायों के बोर्ड का गठन, जो भी पहले हो. तक के लिए विस्तारित किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
Sorry, there was a YouTube error.