हल्द्वानी के समीप हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्थानीय व्यापारी दंपत्ति के शव उनके ही भवन की ग्राउंड फ्लोर पर बने अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिलने पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
घटना की जानकारी अनुसार 72 वर्षीय व्यापारी रमेश दुम्का और उनकी 60 वर्षीय पत्नी कमला दुम्का के शव सुबह परिजनों द्वारा गोदाम के कमरे खोले जाने पर संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक से लटके मिले। हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल पुलिस बल के साथ तुरंत वहां पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि रमेश दुम्का पिछले कुछ समय से व्यापारिक नुकसान और बेटे पर बढ़ते आर्थिक बोझ को लेकर तनावग्रस्त थे। पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच सभी संभावित पहलुओं से की जा रही है और घटना की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। इस बीच फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा लिए हैं और जांच जारी है।



Subscribe Our Channel











