हल्द्वानी में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए छह चौकी प्रभारियों समेत कुल 10 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और 10 अन्य को फटकार लगाई।
एसएसपी मीणा ने पुलिस कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए सर्कल ऑफिसर्स को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से नशे की तस्करी पर ध्यान केंद्रित किया और संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि नशे के तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने ड्रग-फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत सभी थाना और चौकी प्रभारी को नशे की तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।
नशे के खिलाफ कड़ा रुख: एसएसपी ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को विशेष रूप से निर्देशित किया कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Subscribe Our Channel











