उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर 9 नवंबर को देहरादून में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके मद्देनजर हाई सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर बिना जांच के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा और ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे और लगभग ढाई घंटे कार्यक्रम स्थल एफआरआई में रहेंगे। कार्यक्रम में एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। समारोह स्थल पर प्रधानमंत्री के लिए राज्य के विकास की झलक दिखाने वाली गैलरी और विशेष सजावट की गई है।
एडीजी इंटेलीजेंस अभिनव कुमार ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अधिकृत व्यक्तियों और उनके वाहनों को ही जांच के बाद प्रवेश मिलेगा। वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
आम लोगों के प्रवेश और निकासी के लिए पूर्व निर्धारित प्वॉइंट्स बनाए गए हैं, जहां हर व्यक्ति की जांच के बाद ही बैठने की अनुमति दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर किसी को भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। नौ नवंबर को सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक विशेष यातायात योजना लागू रहेगी। इसके अलावा एफआरआई से 100 मीटर आगे टी स्टेट पार्किंग तक हरे रंग की इलेक्ट्रिक बसों द्वारा शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जो कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों को पार्किंग तक पहुँचाएंगी।



Subscribe Our Channel











