वोटर लिस्ट में कुछ भी सुधार चाहते हैं तो आज से विशेष अभियान, ऐसे करें आवेदन

165
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

आगामी चुनावों को देखते हुए निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने और सुधार कराने के लिए विशेष अभियान आज से चलने जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी की गई जानकारियों के अनुसार 15 दिसम्बर तक पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। 12 व 13 को विशेष अभियान का रूप दिया गया है। लिहाजा सभी लोग वोटर लिस्ट में अपने नाम, पते आदि की पुष्टि कर लें।
उनके अनुसार यदि कोई युवा एक जनवरी 2021 को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है तो मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 में आवेदन करे। इसके लिए आयु सीमा का वैध दस्तावेज, एक नवीनतम रंगीन फोटो व वर्तमान निवास प्रमाणपत्र जरूरी है।
इसके अलावा ऐसे मतदाता जिनके व्यक्तिगत विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि है तो उन्हें फार्म-8 भरकर सुधार कराना होगा।
मतदाता की मृत्यु, सामान्य निवास स्थान व पते में परिवर्तन समेत अन्य कारणों से मौजूदा नाम हटवाने के लिए फार्म-7 भरा जाना है।