लालकुआं कोतवाली में नशेड़ियों ने कोतवाल के सामने खाई यह कसम, पहली वार हुआ यह सब

501
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, राजू अनेजा

लाल कुआं। नशेड़ियों को नशे से दूर रखने के लिए लालकुआं पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल शुरू की गई है। पुलिस ने क्षेत्र में नशेड़ियों को चिन्हित कर कोतवाली में नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए उन्हें सभी नशीली वस्तुओं का त्याग करने के लिए प्रेरित किया। इस तरह की पहल कोतवाली में पहली बार दिखी है।
‘ महात्मा गांधी जी का कहना था पाप से घृणा करो पापी से नहीं’ इस ध्येय वाक्य को अपनी कार्यशैली में लालकुआं पुलिस ने उतारा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाल सुधीर कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक रोहताश सिंह सागर ने क्षेत्र में नशेड़ियों को नशे से दूर रखने के लिए शुरू की गई इस अनूठी पहल को क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहा। लालकुआं पुलिस ने नशेड़ियों को कोतवाली में बुलाकर उन्हें नशे के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया तथा उनके परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग कराते हुए नशेड़ियों को बाकायदा शपथ भी दिलाई कि वह नशा नहीं करेंगे तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज की मुख्यधारा में अपना योगदान देंगे। वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक रोहिताश सागर की यह पहल बेहद सराहनीय मानी जा रही है और तथा नशा विरोधी मुहिम को भी इससे बल मिलेगा।