बरेली जिला जेल सेनेटाइज, कोरोना से बचाने के लिए बंदियों को रोजाना पिलाया जा रहा काढ़ा

207
खबर शेयर करें -


बरेली। जिला जेल में बंदियों और स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगातार तमाम उपाय किए जा रहे हैं। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को नगर निगम और अग्निशमन विभाग के सहयोग से पूरे जिला कारागार में सघन सैनिटाइजेशन कराया गया। बंदियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए रोजाना काढ़ा पिलाया जाता है। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग और मेडिटेशन भी कराया जा रहा है। जेल में प्रवेश से पहले जूतों को सैनिटाइज करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त गेट पर ही हाथों को और सभी वस्तुओं को भी सैनिटाइज कराया जाता है।