बारिश के मद्देनजर नैनीताल जिले में भी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश, आदेश जारी

140
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर नैनीताल जिले में भी मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। इसके आदेश जिलाधिकारी ने जारी कर दिए हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में दो से चार जुलाई तक को जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त सम्भावना व्यक्त की गई हैं। साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो रही है।

जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दो जुलाई (मंगलवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।