News junction 24.com
नई दिल्ली : आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दिखा ही दिया कि वह जो कहते हैं वो करके भी दिखा देते हैं। पहलगाम नरंसहार का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। भारत ने पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने अलावा गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद समेत नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया। हमले में 12 आतंकियों के मारे जाने और 55 के घायल होने की जानकारी मिली है।
हमले के बाद भारतीय सेना ने कहा कि पड़ोसी मुल्क से संघर्ष हमारा मकसद नहीं है। पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने हमारे लक्ष्य नहीं थे। हमारा मकसद सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाना है। जिसमें हमने कारवाई की है। भारतीय सेना ने एक्स पर लिखा-न्याय हुआ, जय हिंद।
भारत में बुधवार को प्रस्तावित माक ड्रिल से कुछ घंटे पहले सेना और वायु सेना ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक साझा अभियान में पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के उन ठिकानों को निशाना बनाया जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी और खून-खराबे के लिए निर्देश जारी किए जाते थे। बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में 25 हिंदू पर्यटकों सहित 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें मारा गया था। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा था कि आतंकी हमले के गुनहगार और उसके समर्थक बख्शे नहीं जाएंगे। सैन्य कार्रवाई पर भारत की ओर से कहा गया है कि उसकी यह कार्रवाई लक्षित, नपी-तुली और बिना किसी उकसावे वाली है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और कार्रवाई के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर नरसंहार के मद्देनजर उठाए गए हैं। आगे कहा गया कि भारत ऐसे आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा और इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इस बीच, भारत ने किसी भी संभावित हमले से निपटने के लिए नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर भीतरी इलाकों में सुरक्षाबल को पूरी तरह अलर्ट कर दिया है। इसके साथ सभी राज्यों के प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
मसूद अजहर का मदरसा ध्वस्त
जानकारी के अनुसार बहालवलपुर में जैश ए महम्मद के सरगना मसूद अजहर के मदरसे में चार मिसाइलें गिरीं जिसमें पूरा परिसर ध्वस्त हो गया। यहां कई लोगों के हताहत होने की बात कही जा रही। पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी द्वारा देर रात जारी बयान में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुज्जफराबाद में मिसाइलों से हमला किया है। हमले में तीन लोगों की जान गई है जबकि 12 घायल हुए है। फिलहाल हमले में नुकसान का आकलन किया जा रहा है और बाद में अधिक जानकारी दी जाएगी। हम भारत को हमले का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि इस हमले से भारत को जो “अस्थायी खुशी” मिली है, उसकी जगह स्थायी दुख आएगा। इस बीच पाकिस्तान ने अगले 48 घंटे के लिए अपने सभी हवाई मार्गों को सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल लगा दिया गया है। पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और पुंछ में एलओसी पर रात को गोलाबारी शुरू कर दी। कई गोले राजौरी शहर के पास भी गिरने कर सूचना है। भारतीय सेना भी इसका कड़ा जवाब दे रही है।
हाल के सालों में पाकिस्तान पर तीसरी बड़ी कार्रवाई
मोदी सरकार के दौरान हाल के कुछ वर्षों में पाकिस्तान पर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। भारत ने उड़ी में सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके बाद पुलवामा में अर्धसैनिक बलों की बस पर आत्मघाती हमले के बाद भारत ने एयर स्ट्राइक की थी। अब यह कार्रवाई पहलगाम हमले में पर्यटकों की धर्म पूछकर की हत्या के विरोध में किया गया है।
आपरेशन सिंदूर से आशय
सरकार ने इस सैन्य कार्रवाई को आपरेशन सिंदूर का नाम देकर उन माताओं बहनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने का प्रयास किया है जिन्होंने पहलगाम हमले में अपनी आंखों से अपना सुहाग उजड़ते देखा है।
भारत और पाकिस्तान ‘अधिकतम सैन्य संयम’ बरतेंः गुटेरस
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान से “अधिकतम सैन्य संयम” बरतने का आह्वान करते हुए कहा कि दुनिया दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “महासचिव नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सैन्य अभियानों को लेकर बहुत चिंतित हैं। वह दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने का आह्वान करते हैं। दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती।”







