करन माहरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और यशपाल आर्य बने नेता प्रतिपक्ष। कापड़ी को यह जिम्मेदारी

418
खबर शेयर करें -

 

Newsjunction24 देहरादून : कांग्रेस ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित तीन पदों के लिए नाम घोषित कर ही दिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार बाजपुर सीट से कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य ( Bajpur MLA Yashpal Arya ) नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं तो रानीखेत से चुनाव हार चुके पूर्व विधायक करन माहरा ( Uttarakhand, Congress State President Karan Mahra ) को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। यही नहीं वीवीआइपी सीट खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनाव हराने वाले भुवन कापड़ी ( Khatima Congress MLA Bhuvan Kapri) उप नेता विधायक दल होंगे।

चुनाव में बुरी हार के बाद प्रदेशाध्यक्ष पद से गणेश गोदियाल से इस्तीफा ले लिया गया था तो नेता प्रतिपक्ष पद पर प्रीतम सिंह थे। इस तरह प्रदेश कांग्रेस के नए कप्तान समेत नेता प्रतिपक्ष समेत तीनों महत्वपूर्ण पद कुमाऊं को मिल गए हैं। जबकि पार्टी अभी तक कुमाऊं-गढ़वाल में संतुलन बनाकर चलती रही है।