कुमाऊं: बाघ ने बुजुर्ग को बनाया शिकार, गांव में दहशत

7
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा ब्लॉक के दूरस्थ गांव बग्गा 54 में रविवार रात एक बुजुर्ग की बाघ द्वारा हत्या कर देने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। बग्गा चौवन के निवासी शेर सिंह कन्याल (73) अपने मवेशियों को चराने जंगल गए थे।

शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। खोज के दौरान जंगल में झाड़ियों के पास उनका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की।

इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी है।